Maruti Brezza Vs Hyundai Creta Price millage service cost

Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Creta दोनो ही बेहतरीन कार है अपनी सेगमेंट में पर जब हम कार लेने के बारे में सोचते हैं तो ये दोनो कार के बारे में सोच कर रुक जातें हैं की घर कौन सी कार लाये जो 
जेब पर भारी भी ना पड़े और जो जरुरत है वो पूरी भी हो जाये

 


1. बजट

देखा जाये तो वैल्यू फार मनी Brezza का ZDI मॉडल है और यह ऑन रोड 10.25 तक आती हैं
यही पर Creta बेस माडल आती है जो लगभग 11.60 तक पड़ती है जो लगभग 1.3 लाख रुपये जादा है 

2. फीचर

अब बात आती है कि Brezza तो टॉप मॉडल है और Creta बेस माडल तो फीचर में तो Brezza ही बेहतरीन साबित होगी 
आप के यूज़ के सारे फीचर होगें Brezza मे जो Creta मे नही होंगे जैसे
Music system , automatic climate control Ac , starring mounted control , parking sensors , projector headlamp , fog lamps , adjustable head rest for rear and front , center arum rest , rear wipers with defogger and good looking alloy wheels 


3. माईलेज

दोनो ही कारे लगभग बराबर पावर देती है लेकिन 
0 से 100 तक के स्पीड में Brezza आगे है 
इसका कारण Brezza का वजन मे हल्का होना और इंजन को बेहतर तरीके से ट्यून करना है 
Company की तरफ से claim माईलेज मे लगभग 3 km का अन्तर है 
Brezza लगभग 3 km जादा का माईलेज देती है और हाईवे पर ये अन्तर और बढकर 5 km तक हो जाता है
जो लोग रोज कार से सिटी या हाईवे पर चलते है उनके लिये Brezza बेस्ट option होगा 


4. मेंटनेस खर्च 

आज के समय में सब कुछ आईने की तरह साफ है कि 
Hyundai का सर्विस खर्च Maruti के सर्विस खर्च से ज्यादा है 
चाहे पार्ट्स की किमत हो या सर्विसिंग दोनो मे ही Brezza आप के जेब पर कम भार डालती है 
लगभग Shift के सर्विस खर्च के बराबर ही खर्च आता है Brezza का 
और सर्विस नेटवर्क तो Maruti का सबसे बेहतरीन है 
और बाहर भी आसानी से कोइ काम हो तो हो जाता है



Video for Brezza ZDI                                                                          Video for Creta Base

1 comment: