क्या AC के इस्तेमाल से आपके कार की माइलेज पर कुछ फर्क पड़ता है? - जाने यंहा
लगभग दो दशक पहले यदि किसी कार में एयरकंडीशनर लगा होता था तो वह लग्जरी कार मानी जाती थी। लेकिन आज शायद ही कोई ऐसी कार आती हो जिसमें एयरकंडीशनर ना लगा हो। भारत में कार खरीदते वक़्त लोग कार की माइलेज का ख्याल जरुर रखते हैं और ऐसे में लोगों में अक्सर इस बात की चर्चा रहती है की एसी के इस्तेमाल से गाडी की माइलेज पर कोई असर पड़ता है या नहीं। आइये जानते हैं एसी के इस्तेमाल से हमारे कार की माइलेज पर क्या असर पड़ता है।
भारत का तापमान ज्यादातर समय गर्म ही रहता है और पेट्रोल-डीजल का भाव भी दिन -प्रतिदिन बढ़ता रहता है। लोग एसी का इस्तेमाल भी करना चाहते हैं और साथ में ये भी चाहते हैं कि उनके कार की माइलेज पर इसका कम-से-कम असर पड़े। चाहे अमीर हो या गरीब हर कोई ये जरुर पूछता है कि गाडी कितना एवरेज देती है। वे जानना चाहते हैं कि एसी ऑन करके कार चलाने पर कितना एवरेज देती है और ऑफ करके चलाने पर कितना एवरेज देती है।
लोग हमेशा ही माइलेज बढ़ाने के नए तरीके ढूंढते रहते हैं। ऐसे में कार कम्पनियाँ और ग्राहक दोनों ही कार में एसी के यूज़ को एडवांस बनाया जाये और यह कम-से-कम इंधन की खपत करे इसकी जुगत में रहती हैं।
कार का एयर कंडिशनर अपनी उर्जा मुख्य रूप से कार के इंजन से लेता है अर्थात आप एसी का यूज़ जितना ज्यादा करेंगे उतना ज्यादा उर्जा वह इंजन से लेगा। इसका मतलब है की एसी इस्तेमाल करने से कुछ-न-कुछ इंधन की खपत जरुर होती है। लेकिन इसकी ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि, आज कल की मॉडर्न कारों में लगे एसी काफी एडवांस्ड होते हैं और बेहद ही कम ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं और इससे आपकी कार माइलेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ता।
हालाकि पुरानी कारें, विशेष तौर पर कम इंजन पावर वाली कारों में लगातार एसी का इस्तेमाल करने से कार की एवरेज में बीस प्रतिशत तक फर्क पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप कम-स्पीड पर गाड़ी चलाते हैं और मौसम भी अच्छा हो तो गाडी की खिड़कियाँ खोलकर गाड़ी चलाने से आपके इंधन की बचत होगी और कार की एवरेज में कुछ सुधार भी होगा।
No comments:
Post a Comment