मोस्ट अवेटेड टाटा हैरियर की ऑन-रोड कीमतों का खुलासा
टाटा हैरियर 15 अक्टूबर 2018 से अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी की बुकिंग शुरू करने वाला है। इस बीच ऑटोकार इंडिया को इसकी कीमतों की जानकारी मिल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा हैरियर को 16 से 21 लाख के बीच लॉन्च किया जाएगा। ये कीमतें ऑन-रोड होंगी। इसका मतलब है कि हैरियर के लिए एक्स-शोरूम कीमत 13 से 18 लाख के बीच रहने वाली है।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने खुलासा किया था कि हैरियर एसयूवी को जनवरी 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद महिने भर में ही एसयूवी की डिलेवरी भी स्टार्ट कर दी जाएगी। जल्द ही इसकी बुकिंग खोल दी जाएगी और आप टाटा हैरियर को 30,000 रुपए के एडवांस पर बुक कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने बताया था कि नई अपकमिंग टाटा हैरियर में क्रायोटेक डीजल इंजन दिया जाएगा। टाटा के दावे के मुताबिक नया इंजन परफॉरमेंस और माइलेज दोनों में जबरजस्त होगा। यह नया 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित है।
नए 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर (eVGT) दिया गया है। टाटा हैरियर में यह इंजन 140 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ऑप्शन के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
यह इंजन ऑक्सीडाइजर के रूप में लिक्विड हाइड्रोजन का उपयोग करता है, जो वर्तमान फ्यूल की तुलना में बहुत कम प्रदूषण करने वाला फ्यूल है। इस क्रायोटेक मोटर को लो फ्रिक्शन वाल्व ट्रेन आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करने और अच्छी फ्यूल इकनॉमी देने के लिए इंजन को अडवांस्ड ईजीआर से लैस किया गया है।
बता दें कि टाटा हैरियर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टाटा इसे लंबे समय से टेस्ट कर रहा है।टाटा हैरियर में 18-इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील और ब्रिजस्टोन टायर्स लगे हैं। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में 19-इंच के अलॉय व्हील लगाए जाएंगे। टाटा हैरियर के दो मॉडल लॉन्च किये जाएंगे। एक 5-सीटर और दुसरा 7-सीटर।
टाटा हैरियर में MID भी दिया गया है, जिस पर आप फ्यूल लेवल, फ्यूल कंजप्शन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और भी बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में भी कई फीचर्स दिये गये हैं जिसे इस MID में दिये गए बटन से हैंडल किया जा सकता है।
टाटा हैरियर एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसे भारत में अन्य पॉपुलर 5-सीटर एसयूवीस् जैसे की हुंडई क्रेटा और जीप कंपास को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इस कार की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसका रियर डिजाइन किसी कूपे कार के जैसा है।
No comments:
Post a Comment