मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा भारत की सबसे
ज़्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है और
हाल में ग्लोबल NCAP द्वारा आयोजित टेस्ट्स
में इस SUV ने 4-स्टार रेटिंग हासिल की है.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति सुज़ुकी
विटारा ब्रेज़ा सब 4-मीटर SUV को आगे की
ओर से 64 किमी/घंटा की रफ्तार की टक्कर
से गुज़ारा गया. जर्मनी में हुए इस क्रैश टेस्ट में
SUV को 4-स्टार रेटिंग मिली है जो वयस्कों के लिए है,
पिछली सीट पर बैठे बच्चों के लिए इसे 2 स्टार रेटिंग
दी गई है. ग्लोबल NCAP टेस्ट में विटारा ब्रेज़ा
की बॉडी को स्टेबल पाया गया है.
Good news for maruti customers
ReplyDelete